logo-image

ममता ने कहा, GST से 'इंस्पेक्टर राज' की वापसी, आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाने वालो को होगी जेल

संसद के केंद्रीय कक्ष में आधी रात को विशेष समारोह के दौरान जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज) टैक्स को लागू किए जाने के सरकार के फैसले को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकतंत्र और आजादी के खिलाफ घातक कार्यक्रम करार दिया है।

Updated on: 30 Jun 2017, 07:09 PM

highlights

  • ममता ने कहा, GST से इंस्पेक्टर राज की वापसी, आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाने वालो को होगी जेल
  • जीएसटी के समारोह से कांग्रेस के अलावा ममता बनर्जी और दक्षिण की पार्टी द्रमुक ने दूरी बना ली है

नई दिल्ली:

संसद के केंद्रीय कक्ष में आधी रात को विशेष समारोह के दौरान जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज) टैक्स को लागू किए जाने के सरकार के फैसले को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकतंत्र और आजादी के खिलाफ घातक कार्यक्रम करार दिया है।

बनर्जी ने कहा, '20 जून 2017 की आधी रात आजादी और लोकतंत्र के लिए सबसे घातक होगा। इसके साथ ही इंस्पेक्टर राज की वापसी तय हो जाएगी।' गौरतलब है कि जीएसटी के समारोह से कांग्रेस के अलावा ममता बनर्जी और दक्षिण की पार्टी द्रमुक ने दूरी बना ली है।

बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा इससे पहले जीएसटी को लागू किए जाने की डेडलाइन बढ़ाए जाने की मांग कर चुके हैं। बनर्जी ने कहा, 'देश में जिस तरह का माहौल है, उसमें केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वाले को बदले की भावना से टारगेट किया जाता है। ऐसे में मैं जीएसटी में गिरफ्तारी वाले प्रावधान को लेकर ज्यादा चिंतित हूं, जिसका इस्तेमाल उन कारोबारियों के खिलाफ किया जा सकता है जो किसी नीतिगत मामले को लेकर सरकार से सवाल पूछ सकते हैं।'

GST 2017: आधी रात से लागू होगा 'एक देश एक कर', कांग्रेस ने कहा- आजादी से तुलना अपमानजनक

30 जून की आधी रात से देश में नई कर व्यवस्था जीएसटी को लागू किया जा रहा है। जीएसटी देश में पहले से मौदूज सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह लेगा।

आधी रात में विशेष समारोह के जरिये जीएसटी की लॉन्चिंग को लेकर कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी भी केंद्र पर निशाना साध चुके हैं।

शुक्रवार आधी रात होने वाले कार्यक्रम को 'खुद के प्रचार का तमाशा' करार देते हुए राहुल ने कहा कि देश भर में एक कर व्यवस्था को मूर्खतापूर्ण तरीके से लाया जा रहा है और इसका क्रियान्वयन एक 'अयोग्य तथा असंवेदनशील सरकार' कर रही है।

राहुल ने ट्वीट किया, 'एक सुधार, जिसमें काफी सारी संभावनाएं थीं, उसे मूर्खतापूर्ण तरीके से और तमाशे के साथ लाया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'भारत में जीएसटी की जरूरत है, लेकिन उससे देश के करोड़ों आम लोगों, छोटे व्यापारियों को परेशानी व दर्द नहीं होनी चाहिए।'

राहुल ने कहा, 'नोटबंदी से अलग, जीएसटी वह सुधार है, जिसे लाने का श्रेय कांग्रेस को है और वह शुरुआत से इसका समर्थन करती रही है।' हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे अलग रुख अपनाने के बजाय शासन में मुख्यधारा की पार्टी का रुख अख्तियार करे।

नोटबंदी की तरह ही बिना तैयारी के GST लागू कर रही सरकार: राहुल गांधी

जीएसटी को लेकर आधी रात को होने वाले कार्यक्रम से किनारा करने के विपक्ष के फैसले का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि राजनीतिक पार्टियों को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। कांग्रेस पार्टी को फैसला करना है कि क्या वह अपना रुख सबसे अलग रखेगी या शासन की मुख्यधारा की पार्टी का रुख अख्तियार करेगी।'

GST 2017: आधी रात से लागू होगा 'एक देश एक कर', कांग्रेस ने कहा- आजादी से तुलना अपमानजनक