logo-image

INX Media Case: चिदंबरम को बड़ा झटका, ED ने जब्त की 54 करोड़ की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएनएक्स (INX) मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम की लगभग 54 करोड़ रुपये की संपत्तियों और बैंक में जमा राशियों को ज़ब्त कर लिया है.

Updated on: 11 Oct 2018, 12:32 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएनएक्स (INX) मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम की लगभग 54 करोड़ रुपये की संपत्तियों और बैंक में जमा राशियों को ज़ब्त कर लिया है. ज़ब्त की गई संपत्तियों में नई दिल्ली के जोर बाग, ऊटी और कोडाईकनाल में मौजूद बंगले, UK में स्थित आवास तथा बार्सीलोना में मौजूद एक संपत्ति शामिल हैं.

बता दें कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलवाने के लिए कथित रूप से रुपये लेने के आरोप में कार्ति को 28 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. उस समय उनके पिता पी.चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्तमंत्री थे.