logo-image

इंफोसिस का बायबैक बोनांजा, 13,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों को वापस खरीदेगी कंपनी

इंफोसिस के बोर्ड ने 13,000 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दे दी है। भारत की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के निदेशक मंडल ने बायबैक को मंजूरी देते हुए 11.3 करोड़ इक्विटी शेयरों को खरीदे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Updated on: 19 Aug 2017, 06:12 PM

highlights

  • इंफोसिस के बोर्ड ने 13,000 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दे दी है
  • इंफोसिस बोर्ड ने 11.3 करोड़ इक्विटी शेयरों को खरीदे जाने को मंजूरी दी
  • इंफोसिस 11.3 करोड़ शेयर 1,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत से खरीदेगी
  • बायबैक के तहत प्रति शेयर खरीद की कीमत शुक्रवार की क्लोजिंग के मुकाबले करीब 25 फीसदी अधिक है

नई दिल्ली:

इंफोसिस के बोर्ड ने 13,000 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दे दी है। भारत की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के निदेशक मंडल ने बायबैक को मंजूरी देते हुए 11.3 करोड़ इक्विटी शेयरों को खरीदे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इंफोसिस 11.3 करोड़ शेयर 1,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत से खरीदेगी। बायबैक के तहत प्रति शेयर खरीद की कीमत शुक्रवार की क्लोजिंग के मुकाबले करीब 25 फीसदी अधिक है। कंपनी के बोर्ड ने बायबैक की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 7 सदस्यीय अधिकारियों की समिति बनाई है।

कंपनी के सीईओ और एमडी विशाल सिक्का के इस्तीफा देने के बाद कंपनी के बायबैक प्रस्ताव को लेकर आशंका उत्पन्न हो गई थी। इसके साथ ही कंपनी का शेयर धाराशायी हो गया था। शुक्रवार को इंफोसिस का शेयर 9.60 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 923.10 रुपये पर बंद हुआ था।

सिक्का के इस्तीफे के बाद कंपनी के बोर्ड ने साफ कर दिया था कि सिक्का के इस्तीफे से बायबैक के प्रस्ताव पर कोई असर नहीं होगा। इंफोसिस के चेयरमैन आर शेषाय ने कहा था, 'सिक्का के इस्तीफे से कंपनी के बायबैक पर कोई असर नहीं होगा।'

गौरतलब है कि गुरुवार को इंफोसिस के शेयरों में बायबैक की खबर की वजह से जबरदस्त तेजी आई थी। हालांकि शुक्रवार को यह तेजी जारी नहीं रह पाई। सिक्का के इस्तीफे की खबर के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने गुरुवार की बढ़त को गंवा दिया।

इंफोसिस का शेयर गुरुवार को बीएसई में 4.54 फीसदी की तेजी के साथ 1021.15 रुपये पर बंद हुआ था जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर करीब 10 फीसदी से अधिक तक टूट गया।