logo-image

एक ही दिन में 2 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव, पहले 60 पैसे घटाया फिर बढ़ाया

इंडियन ऑयल ने सफ़ाई देत हुए कहा कि पेट्रोल के दाम में 60 पैसे और डीजल के दाम में 56 पैसे की कमी ग़लती से लिख गई, असल में वह 1-1 पैसे कम लिखना चाह रहे थे।

Updated on: 30 May 2018, 12:32 PM

नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी को लेकर अब तक जो ख़बर दिखाई जा रही थी दरअसल वो ग़लत थी लेकिन यह ग़लती मीडिया की तरफ से नहीं हुई है।

इंडियन ऑयल ने सफ़ाई देते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम में 60 पैसे और डीजल के दाम में 56 पैसे की कमी ग़लती से लिख गई, असल में वह 1-1 पैसे कम लिखना चाह रहे थे।

यानी कि ताज़ा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों में मंगलवार के मुक़ाबले मात्र 1 पैसे की कमी हुई है।

नए रेट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 69 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर है।

मंगलवार को पेट्रोल का दाम 78 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर था और डीजल का दाम 69.31 रुपये प्रति लीटर थी।

ज़ाहिर है कि बुधवार सुबह कहा जा रहा था कि पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल की क़ीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम की भी बात की जाय तो फिलहाल 75 डॉलर/बैरल है। जो कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी कम है।

इसके अलावा बुधवार को डॉलर के मुक़ाबले रुपया भी मजबूत हुआ है यानि कि भारत के लिए कच्चा तेल खरीदना और भी सस्ता होगा। इसके बावजूद लोगों की जेब मंहगाई के नाम पर काटी जा रही है।

बुधवार को चार महानगरों में पेट्रोल के दाम

दिल्‍ली - 77.24, कोलकता - 79.88, मुंबई - 85.06, चेन्‍नई - 80.21

बुधवार को चार महानगरों में डीजल के दाम

दिल्‍ली - 68.20, कोलकता - 77.75, मुंबई - 72.65, चेन्‍नई - 72.03

और पढ़ें- पेट्रोल 60 और डीजल 56 पैसे हुआ सस्ता, 17वें दिन घटा दाम