logo-image

भारत को झटका, विदेशी मुद्रा भंडार में आई 1.3 अरब डॉलर की कमी

एफसीए आलोच्य सप्ताह में1.16 अरब डॉलर घटकर 376.24 अरब डॉलर रह गया. स्वर्ण भंडार 7.07 करोड़ डॉलर घटकर 20.34 अरब डॉलर रह गया.

Updated on: 06 Oct 2018, 07:52 AM

नई दिल्ली:

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 28 सितंबर 2018 को समाप्त हुए सप्ताह में 1.26 अरब डॉलर की कमी आई. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में विदेशी मुद्रा भंडार 21 सितंबर को 401.79 अरब डॉलर था जो 28 सितंबर को घटकर 400.52 अरब डॉलर रह गया. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की पोजीशन शामिल हैं.

एफसीए आलोच्य सप्ताह में1.16 अरब डॉलर घटकर 376.24 अरब डॉलर रह गया. स्वर्ण भंडार 7.07 करोड़ डॉलर घटकर 20.34 अरब डॉलर रह गया.

एसडीआर का मूल्य 1.04 करोड़ डॉलर घटकर 1.47 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में में देश की आरक्षित निधि 1.46 करोड़ डॉलर घटकर 2.46 अरब डॉलर रह गई.