logo-image

हिन्दुस्तान कॉपर के विनिवेश से सरकार जुटाएगी 400 करोड़ रुपये

सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की 6.83 फीसदी पेड अप हिस्सेदारी का ओएसएस के माध्यम से विनिवेश करेगी।

Updated on: 04 Aug 2017, 06:20 AM

नई दिल्ली:

सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की 6.83 फीसदी पेड अप हिस्सेदारी का ऑफर फॉर सेल (ओएसएस) के माध्यम से विनिवेश करेगी, जिससे 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'कुल मिलाकर हिन्दुस्तान कॉपर के ओएफएस को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह चालू वित्त वर्ष में चौथी सरकारी कंपनी है जिसका विनिवेश किया जा रहा है। ओएफएस के बाद हिन्दुस्तान कॉपर में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 76.05 फीसदी हो जाएगी।'

बयान में कहा गया, 'बुधवार और गुरुवार को ट्रेडिंग होगी। इसका फ्लोर प्राइस 64.75 रुपये प्रति शेयर (5 रुपये के फेस वैल्यू पर) तय किया गया है और खुदरा निवेशकों को गैर खुदरा श्रेणी की कट-ऑफ कीमत में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।'

बयान में कहा गया कि हिन्दुस्तान कॉपर ओएफएस के खुदरा हिस्से को खुदरा निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और ऑफर साइज को संशोधित कर 1.26 करोड़ शेयर किया गया, जो पूरी तरह से सब्सक्राइव हो गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़न के लिए यहां क्लिक करें