logo-image

तेल का खेल जारी, पेट्रोल और डीजल के दामों में जबरदस्त उछाल

पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को और तेजी दर्ज की गई।

Updated on: 29 Aug 2018, 11:06 AM

नई दिल्‍ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को और तेजी दर्ज की गई। बुधवार को दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 78.18 रुपए हो गए, वहीं डीजल के दाम अभी तक के सबसे ऊंचे स्‍तर 69.75 रुपए प्रति लीटर हो गए। कल के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसे और डीजल के दाम में 14 पैसे की तेजी दर्ज की गई।

इससे पहले मंगलवार को भी डीजल सभी महानगरों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था और पेट्रोल दिल्‍ली में 78 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया था। ईंधन कीमतों में वृद्धि मुख्यत: कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और देश में परिवहन ईंधन पर ऊंचे उत्पाद शुल्क के कारण है। ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत इस समय लगभग 76.68 डॉलर प्रति बैरल है।

दिल्ली में मंगलवार को डीजल 69.61 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि सोमवार को यह 69.46 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।

और भी : Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं दोगुना और चार गुना, जानें तरीका

डीजल की कीमतों में वृद्धि का सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है क्‍योंकि इससे महंगाई बढ़ जाती है। खाद्य और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए वाहनों में डीजल ही इस्तेमाल होता है।