logo-image

देश का विदेशी पूंजी भंडार 2.985 अरब डॉलर बढ़ा

विदेशी मुद्रा भंडार 2.985 अरब डॉलर बढ़कर 375.71 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

Updated on: 12 May 2017, 10:53 PM

नई दिल्ली:

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। पांच मई को सप्ताह समाप्ती पर जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 2.985 अरब डॉलर बढ़कर 375.71 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो 24,155.5 अरब रुपये के बराबर है। जो अपने आप में एक नया रिकार्ड है।

शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताजा साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 247.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 351.53 अरब डॉलर हो गया, जो 22,601.9 अरब रुपये के बराबर है।

आरबीआई के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

खुदरा महंगाई दर घटकर 2.99 फीसदी रही, चार साल के निचले पर

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.43 अरब डॉलर रहा, जो 1,312.5 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य चार लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर रहा, जो 93.9 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 5.8 करोड़ डॉलर घटकर 2.28 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 147.2 अरब रुपये के बराबर है।

इसे भी पढ़ें: IMF ने बढ़ाया भारत का विकास दर अनुमान, वित्तवर्ष 2017-18 में 7.2% होगी GDP

IANS इनपुट के साथ

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें