logo-image

बजट बैठक के बाद बोले वित्त मंत्री 'आरबीआई के फैसले का सम्मान लेकिन ब्याज दरों में कटौती की थी उम्मीद'

वित्त मंत्री अरुण जेटली आरबीआई और सेबी के अधिकारियों से बजट के बाद मिले। आगे की आर्थिक रणनीति पर की बात।

Updated on: 11 Feb 2017, 04:44 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली शनिवार को बजट के बाद आरबीआई और सेबी डायरेक्टर्स के साथ आगे की रुपरेखा तय करने के लिए मिले। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हालांकि उन्हें उम्मीद थी की मौद्रिक नीति में रिज़र्व बैंक ब्याज दरों में कटौती करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि, ' हम रिज़र्व बैंक के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हमें उम्मीद थी कि ब्याज दरों में कटौती की जाएगी। सभी वित्त मंत्रियों की राय थी कि आरबीआई दरों में कटौती करेगा।'

वित्त मंत्री ने बताया कि बैठक में उन्होंने बोर्ड के सदस्यों को आगे की आर्थिक रणनीति और बजट में पेश किए गए प्रस्तावों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि, 'बैठक में एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि सरकार की अब आगे क्या मंशा है इस प्रश्न के जवाब में हमने जानकारी दी की हम इलेक्ट्रोल बॉन्ड के बारे में विचार कर रहे हैं।'

और पढ़ें: बजट के बाद वित्त मंत्री की सेबी, आरबीआई के अधिकारियों के साथ बैठक, चुनावी चंदे के लिए इलेक्ट्रोल बॉन्ड लाने की रुपरेखा पर बात

रिज़र्व बैंक मुद्रास्फीति और नोटबंदी के बाद विकास दर पर पड़े असर के बारे में सरकार से स्पष्टीकरण की उम्मीद कर रही थी। हालांकि रिज़र्व बैंक क्रेडिट पॉलिसी में ब्याज दरों में मुद्रास्फीति की आशंका के चलते कोई बदलाव न करने का मन बना चुकी थी।

रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने साफ किया कि जब तक मुद्रास्फीति का लक्ष्य नहीं पा लिया जाता ब्याज दरों में कटौती नहीं की जा सकती है।

उर्जित पटेल के कहा कि, 'सितबंर सीपीआई के आंकड़ें अभी भी चिंता का विषय है सितंबर एक्स-फ्यूल इंफेल्शन और फूड इंफ्लेशन के आंकड़े आगे की ओर बढ़ रहे हैं और इन्हें नीचे लाना मुश्किल होता जा रहा है। जब तक इनकी मुद्रास्फीति दर 4 प्रतिशत तक नहीं पहुंच लेती तब तक ब्याज दरों में कटौती नहीं की जा सकती।'

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार और तापसी पुन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' का ट्रेलर रिलीज