logo-image

CII की सालाना बैठक में बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली- देश को कर अनुरुप समाज बनाने के लिए कड़े कदम उठाना ज़रुरी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत बताते हुए कहा है कि पिछले तीन दशकों में भारत की स्थिति बेहतर हुई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह बातें सीआईआई की सालाना बैठक के दौरान कहीं।

Updated on: 28 Apr 2017, 01:10 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत बताते हुए कहा है कि पिछले तीन दशकों में भारत की स्थिति बेहतर हुई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह बातें सीआईआई की सालाना बैठक के दौरान कहीं। 

उन्होंने कहा है कि पिछले दशक से विश्व की आर्थिक दशा में बड़े उतार चढ़ाव आए हैं। हालांकि अब ट्रेंड बदल रहा है और यह इसीलिए हो पा रहा है क्योंकि राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं और हम विकसित देशों की ओर बढ़ रहे हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 3 सालों में भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी है। उन्होंने कहा है, 'ढाई दशक में विकास का जो तरीका अपनाया गया वो पहले से काफी बेहतर रहा।'

इसके अलावा उन्होंने भारत को तेजी से कर अनुरूप समाज बनाने के लिए कठिन कदम उठाने की ज़रुरत बताई है। 

अरुण जेटली बोले, कृषि आय पर टैक्स लगाने की योजना नहीं, नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय ने दिया था सुझाव

इसी के साथ जेटली ने राज्यों में भी बड़े बदलाव देखे गए हैं खास तौर पर विकास के स्तर पर। जीएसटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'जीएसटी को राज्यों की मदद से पास कराया गया और दोनों सदनों में जीएसटी की जीत हुई है।'

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से कीमतों में कमी का फायदा लोगों को देना होगा। उन्होंने साफ कहा कि मुनाफा कमाना कोई ग़लत बात नहीं लेकिन मुनाफाखोरी करना ग़लत है।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि हम कुछ सालों में बड़े बदलाव की ओर बढ़े है। उन्होंने कहा कि हम खरीदार नहीं है बल्कि उत्पादक देश बने हैं और हमें इसकी तरफ और आगे बढ़ना होगा।

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें