logo-image

तेल आयात बिल के चलते अप्रैल में बढ़ा भारत का व्यापार घाटा, निर्यात में 5.17 फीसदी की बढ़त

भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत का व्यापार घाटा बढ़ गया है।

Updated on: 15 May 2018, 07:26 PM

नई दिल्ली:

भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत का व्यापार घाटा बढ़ गया है।

अप्रैल 2017 में भारत का व्यापार घाटा 13.25 बिलियन डॉलर था जो कि पिछले महीने बढ़कर 13.72 अरब डॉलर हो गया है।

हालांकि मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार निर्यात में 5.17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद भारतीय निर्यात बढ़कर 25.9 बिलियन डॉलर हो गया है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने वस्तु आयात 39.6 अरब डॉलर था, जो कि एक साल पहले 4.6 प्रतिशत था।

गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक के लिए बढ़ती चिंता का कारण व्यापार घाटा है जो कि पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में 105.72 से बढ़कर 156.8 अरब डॉलर हो गया है।

व्यापार घाटा बढ़ने के पीछे सरकार की ओर से बढ़ते तेल आयात बिल का होना बताया जा रहा है।

और पढ़ें: BJP को बहुमत नहीं मिलने पर निराश हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 13 अंकों की गिरावट