logo-image

चीन की GDP बढ़कर 6.7 फीसदी हुई, NBS ने जारी किए आंकड़े

चीन का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2018 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 6.7 फीसदी हो गया. राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (NBS) की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

Updated on: 19 Oct 2018, 12:48 PM

बीजिंग:

चीन का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2018 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 6.7 फीसदी हो गया. राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (NBS) की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह विकास दर बाजार के अनुमानों के अनुरूप थी और सरकार के लगभग 6.5 फीसदी के सालाना विकास दर के लक्ष्य से अधिक थी. एनबीएस के बयान के मुताबिक, तीसरी तिमाही में चीन की जीडीपी पिछले साल के मुकाबले 6.5 फीसदी बढ़ी.