logo-image

खुदरा महंगाई दर नवंबर में 2 साल के सबसे निचले स्तर पर

खुदरा महंगाई दर पिछले दो सालों के निचले स्तर पर पहुंचकर नवंबर महीने 3.63 प्रतिशत रही। यह अक्टूबर में 4.20 प्रतिशत थी।

Updated on: 13 Dec 2016, 07:27 PM

नई दिल्ली:

खुदरा महंगाई दर पिछले दो सालों के निचले स्तर पर पहुंचकर नवंबर महीने 3.63 प्रतिशत रही। यह अक्टूबर में 4.20 प्रतिशत थी। महंगाई दर कम होने की वजह नोटबंदी मानी जा रही है। 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये पर प्रतिबंध के बाद से लोग नकदी की कमी से जूझ रहे हैं।

जिसके कारण बाजार में खरीददारी कम हुई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक पोल के मुताबिक, 20 से अधिक अर्थशास्त्रियों को उम्मीद थी कि सीपीआई इन्फ्लेशन नवंबर में 3.90 फीसदी तक आ जाएगी।

खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में भारी गिरावट आई है। नवंबर में खाद्य महंगाई दर 3.32 फीसदी से घटकर 2.11 फीसदी रही है।

और पढ़ें: नोटबंदी का झटका, देश में आमदनी और खर्च में आई कमी