logo-image

अब बाबा रामदेव खिलाएंगे खाना, पंतजलि ब्रांड के तह्त चंडीगढ़ में खोला पौष्टिक रेस्टोरेंट

योग और कारोबार के गुरु बाबा रामदेव अब आपको खाना भी खिलाएंगे। पंतजलि ब्रांड को और विशाल और डायरवर्सिफाई करने के इरादे से बाबा रामदेव रेस्तरां खोलने जा रहे हैं।

Updated on: 17 Apr 2017, 12:17 PM

नई दिल्ली:

योग और कारोबार के गुरु बाबा रामदेव अब आपको खाना भी खिलाएंगे। पंतजलि ब्रांड को और विशाल और डायरवर्सिफाई करने के इरादे से बाबा रामदेव रेस्तरां खोलने जा रहे हैं।

पतंजलि ने रिटेल कारोबार के बाद रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी शुरु कर दी है और इसके लिए बाबा रामदेव ने चंडीगढ़ के करीब 'पौष्टिक' नाम से पतंजलि ब्रांड के तह्त पहला रेस्टोरेंट खोला है। हालांकि इस नाम का अभी औपचारिक रुप से उद्धाटन होना बाकी है।

पंतजलि मैनेजमेंट के मुताबिक इस रेस्टोरेंट में बिल्कुल घर जैसा खाना मिलेगा। यह रेस्टोरेंट पंजाब के मोहाली के पास जीरकपुर इलाके में खोला गया है। इस होटल के पास ही पंतजलि के प्रोडक्ट स्टोर भी खोला गया है।

असम में पतंजलि अपने मेगा फूड पार्क में देगा 5 हजार लोगों को नौकरी

रेस्टोरेंट का औपचारिक उद्धाटन होना भी अभी शेष है। मिली जानकारी के मुताबिक इस रेस्टोरेंट में शाकाहारी खाना ही मिलेगा। योग की अच्छाई से दुनिया को रुबरु कराने के बाद बाबा रामदेव ने अपनी कारोबारी योजनाओं को भी अंजाम देना शुरु किया था और पंतजलि नाम से रिटेल स्टोर की शुरुआत की।

पतंजलि आज देश का जानामान ब्रांड है और बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। अब अपने ब्रांड को और बढ़ाने की योजना के तह्त बाबा रामदेव ने यह रेस्टोरेंट खोला है।

दूसरी ओर बाबा रामदेव के गारमेंट इंडस्ट्री में उतरने की योजना वाली ख़बरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें