logo-image

अब ‘जल्‍दी’ और ‘तुरंत’ शब्‍द को लेकर भिड़े अमेरिका-चीन, जानें कारण

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर अस्थाई विराम की शर्तों को लेकर दोनों ओर से विसंगतियों की खबरें सामने आ रही हैं.

Updated on: 05 Dec 2018, 12:56 PM

बीजिंग:

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर अस्थाई विराम की शर्तों को लेकर दोनों ओर से विसंगतियों की खबरें सामने आ रही हैं. ब्यूनस आयर्स में जी20 सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध को लेकर विराम पर सहमति बनी थी.

बीबीसी के मुताबिक, इस दौरान चीन ने 'जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी' पर जोर दिया था जबकि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी 'तुरंत' शब्द का इस्तेमाल करते दिखाई दिए थे.

चीनी अधिकारियों ने कहा था कि वे अमेरिका से किए गए व्यापार प्रतिबद्धताओं को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर आश्वस्त हैं.

बयान में कहा गया कि चीन और अमेरिका 90 दिनों तक की वार्ता पर जोर देंगे.

और पढ़ें : SBI : घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपनी ब्रांच, 5 मिनट का है पूरा प्रोसेस

ट्रंप ने कहा था कि चीन दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए इस समझौते के तहत अमेरिकी कृषि और अन्य उत्पादों को तुरंत खरीदना शुरू कर सकता है.

बीबीसी के मुताबिक, चीन ने दोनों तरफ से विसंगतियों पर आ रही खबरों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

ट्रंप का कहना है कि चीन के साथ बातचीत और 90 दिनों की व्यापार युद्ध विराम की अवधि पहले ही शुरू हो चुकी है लेकिन चीन ने स्पष्ट नहीं किया कि 90 दिनों की अवधि कब से शुरू हो रही है.