logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे गाजियाबाद, देंगे 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात

सीएम किसान दिवस पर जनपद को करीब 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.

Updated on: 23 Dec 2018, 09:21 AM

नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर यानी आज गाजियाबाद दौरे पर जाएंगे. सीएम के दौरे को देखते हुए पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम किसान दिवस पर जनपद को करीब 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट, हिंडन पुल निर्माण, राजकीय महाविद्यालय, चार गौशाला, पूर्वांचल-उत्तरांचल भवन आदि का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. इसके साथ ही वह मोदीनगर के पतला गांव में होनी वाली रैली को भी संबोधित करेंगे. इसी क्रम में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को 23 दिसंबर कुछ रास्तों से बचकर चलने और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है.

एडवाइजरी के मुताबिक, दिनांक 23/12/2008 को मुख्यमंत्री उप्र के कार्यक्रम पतला निवाड़ी एवं इंदिरापुरम कौथिग मेला के दृस्टिगत भारी वाहनों का डायवर्जन निम्नवत प्रातः 9 बजे से किया गया है.

यह भी पढ़ें- बंदरों को दूर रखने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया यह मंत्र

गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले भारी वाहन एएलटी से हापुड़ चुंगी डासना हापुड़ होकर जा सकेंगे. मेरठ से गाजियाबाद आने वाले भारी वाहन मोदीनगर से पिलखुवा होते हुए आ सकेंगे.
गंग नहर मुरादनगर से निवाड़ी पतला रोड पर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे. सीआईएसएफ से वसुंधरा चौराहे के बीच भारी वाहन नहीं जा सकेंगे. इस रोड के भारी वाहन संतोष मेडिकल लिंक रोड वाया मोहननगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.