नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट में एक वकील द्वार फॉल्स सीलिंग गिरने की आशंका व्यक्त करने के बाद कोर्ट नंबर-3 की कार्यवाही बीच में ही बाधित हो गई. घबराकर सभी जज कोर्ट से बाहर निकल आए और अपने-अपने चैंबर में वापस चले गए. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में वकील जे के सेठी ने फाल्स सीलिंग के एक हिस्से में दरार के चलते इसके गिरने की आशंका जताई थी. जिसके बाद जज सहित सभी ने कोर्ट नंबर 3 को तुरंत खाली करने का फैंसला किया. इस बीच जस्टिस एस ए बोबडे, संजय किशन कौल और दीपक गुप्ता भी मौजूद थे.
यह भी पढे़ं- ED ऑफिस में रॉबर्ट वाड्रा से दूसरे दिन की पूछताछ जारी, जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुईं मॉरीन वाड्रा
इसके बाद सिविल डिपार्टमेंट के स्टाफ ने दरार देखने के बाद बताया कि फॉल्स सीलिंग के गिरने की आशंका नहीं है. बताया गया कि करीब 10 मिनट के बाद तीनों जज वापस कोर्ट पहुंचें. हालांकि, उनकी कुर्सी अब दरार वाली फॉल्स सीलिंग से थोड़ी दूर कर दी गई है.
RELATED TAG: Supreme Court, Falls Sealing, Delhi, Delhi,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें