logo-image

दिल्ली: द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। 30 राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने 5 बदमाश पकड़ लिए हैं। पंजाब और दिल्‍ली पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Updated on: 21 Nov 2017, 03:19 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। 30 राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने 5 बदमाश पकड़ लिए हैं। पंजाब और दिल्‍ली पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पंजाब पुलिस को बिंदापुर में पिलर नंबर 68 के सामने शांति पार्क के प्लाट नंबर 5 की एक इमारत में 5 बदमाशों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली की बिंदापुर पुलिस को दी।

जब पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई।

और पढ़ें: लोधी गार्डन में बीटेक की छात्रा के साथ रेप, सोशल साइट पर हुई थी दोस्ती

पकड़े गए बदमाश कई मामलों के आरोपी हैं। दिल्ली में ये छिपने की फिराक में थे। पंजाब पुलिस ने बदमाशों के पास से कई हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार बदमाश कार लुटेरे बताए जा रहे है और पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं। फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

और पढ़ें: भोपाल गैंगरेप मामले में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी