logo-image

तिहाड़ जेल में उत्‍पीड़न की शिकायत, विचाराधीन कैदी ने लगाया यह बड़ा आरोप

22 अप्रैल को इस मामले की कड़कड़डुमा कोर्ट में सुनवाई भी होगी. कैदी को न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था.

Updated on: 19 Apr 2019, 02:51 PM

नई दिल्‍ली:

तिहाड़ जेल के एक विचाराधीन कैदी ने उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है. उसकी शिकायत है कि जेल में अमानवीय व्‍यवहार करते हुए उसकी पीठ दाग दी गई. कैदी की शिकायत पर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. 22 अप्रैल को इस मामले की कड़कड़डुमा कोर्ट में सुनवाई भी होगी. कैदी को न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था. उसने जेल अधिकारी सहित चार-पांच लोगों पर उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है. कैदी अभी तिहाड़ जेल के हाई रिस्‍क वार्ड में भर्ती है.

इस मामले में तिहाड़ जेल के पूर्व कानूनी सलाहकार और प्रवक्ता सुनील गुप्ता का कहना है कि पहले भी जेल में इस तरह के दागने के केस आए, जिनकी जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता कैदी की ही इंवॉल्वमेंट मिली.

दूसरी ओर, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता तेजेंद्र बग्गा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जो दूसरों पर सवाल उठाते रहते हैं, ऐसी घटना हरियाणा या अन्य राज्यों में होती है तो वह ट्वीट करके सवाल उठाते हैं. अब जब उनकी ही जेल के अंदर ऐसा अमानवीय मामला सामने आया है तो वह चुप हैं. यह उनके अधीन आने वाली मिनिस्ट्री का मामला है, उन्हें जवाब देना चाहिए.