logo-image

धनतेरस के मौके पर थमी दिल्ली की रफ्तार, सड़कों पर लगा भारी जाम

दिवाली और धनतेरस के मौके पर आज लोगों को अपने ऑफिस से घर जाने में ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Updated on: 17 Oct 2017, 09:36 PM

नई दिल्ली:

दिवाली और धनतेरस के मौके पर आज लोगों को अपने ऑफिस से घर जाने में ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और नोएडा की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें और रेंगती गाड़ियों ने लोगों को परेशान कर दिया है।

दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस वे से साउथ एक्स जाते समय धनतेरस के मौके पर एम्स फ्लाईओवर से सरोजनी नगर जाने वाले तमाम रास्तों पर दोनों ही तरफ गाड़ियां घंटों जाम में फंसी हैं। इनमें से ज्यादातर वो लोग हैं, जो धनतेरस पर खरीदारी करने निकले हैं।

पुरानी दिल्ली का बुरा हाल है। रोज के मुकाबले धनतेरस पर सड़कें गाड़ियों से लेकर रिक्शा और माल ढोने वाले छोटे टैम्पो से रुकी पड़ी हैं। दिवाली के मौके पर हालत बहुत खराब है।

और पढ़ेंः प्रदूषण पर लगाम के लिए बड़ा कदम, दिल्ली में डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध