logo-image

सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने नवजात को बताया मृत, अंतिम संस्कार से पहले निकला जिंदा

मामला सामने आने के बाद सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Updated on: 19 Jun 2017, 07:52 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने एक नवजात को मृत घोषित कर दिया। हालांकि बाद में वह बच्चा जिंदा निकला।

मामला सामने आने के बाद सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बच्चे के पिता ने बताया, 'डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों ने बच्चे को मृत घोषित कर उसके शव को एक पैक में बंद कर उस पर मोहर लगा दी और अंतिम संस्कार के लिए हमें थमा दिया।'

कुछ देर बाद जब बच्चे को अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जा रहा था तभी पैक में कुछ हरकत हुई। जब उस पैक को खोला गया तो बच्चे की धड़कन चल रही थी और वह हाथ पैर चला रहा था।

इसे भी पढ़ेंः गायत्री प्रजापति को जमानत देने के लिए हुई थी 10 करोड़ रुपये की डील, इलाहाबाद हाई कोर्ट की रिपोर्ट

बच्चे के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी ने रविवार सुबह बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के बाद अस्पताल के कर्मचारियों को बच्चे में कोई हरकत नजर नहीं आई। जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें