logo-image

गुड़गांव: सेक्टर 71 के पास कार में आग लगने से तीन की जलकर मौत

पुलिस जब तक घटनास्थल पहुंची तब कार में आग बुरी तरह से लग चुकी थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को रात करीब 10.30 बजे बुलाया गया।

Updated on: 02 Sep 2017, 06:50 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक कार में अचानक आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना गुरुवार देर रात सेक्टर-71 में होटल लेमन के नजदीक हुई।

पुलिस जब तक घटनास्थल पहुंची तब कार में आग बुरी तरह से लग चुकी थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को रात करीब 10.30 बजे बुलाया गया। दमकल की गाड़ी को वहां पहुंचने में इसके बाद करीब 25 मिनट लगे और तब तक 80 फीसदी कार जल चुकी थी।

पुलिस ने बताया है कि घटना में मारे गए तीनों लोग गजेंद्र (28), देवेंद्र (38) और नरेंद्र (28) गुड़गांव के ही रहने वाले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ ढहने से 3 की मौत, CM केजरीवाल ने बताया 'अपराध'

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आग कार में फिट सीएनजी किट में लगी।

अधिकारी के मुताबिक, 'शुरुआती जांच से लग रहा है कि आग पहले सीएनजी किट में लगी और फिर फैल गई। इसके बाद सेंट्रल लॉक सिस्टम जाम होने से गाड़ी का दरवाजा नहीं खुला होगा और तीनों इसकी चपेट में आ गए।'

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार गजेंद्र और नरेंद्र आग लगने के कुछ देर बाद ही बेहोश हो गए थे जबकि देवेंद्र लगातार बाहर निकलने का प्रयास करता रहा लेकिन दरवाजा नहीं खुलने के कारण वह बाहर नहीं आ सका।

पुलिस के मुताबिक तीनों उल्लावास से बेरहमपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह घटना हुई।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: NEET के खिलाफ लड़ने वाली लड़की ने की आत्महत्या