logo-image

MCD चुनाव 2017: अरविंद केजरीवाल को AAP विधायक राजेश ऋषि ने कहा- सत्ता का अंत निकट है

'आप' ने दावा किया है कि पार्टी नेतृत्व और विधायक के बीच सब कुछ ठीक है।

Updated on: 13 Apr 2017, 12:50 PM

highlights

  • एमसीडी चुनाव से पहले AAP विधायक राजेश ऋषि ने केजरीवाल को 'चापलूसों' से आगाह किया
  • ऋषि ने कहा, कोई चापलूसों पर भरोसा करता है तो इसका मतलब है उसकी सत्ता का अंत निकट है
  • पिछले दिनों बवाना से आप विधायक वेद प्रकाश आप से इस्तीफा देकर बीजेपी में हो गये थे शामिल

नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को एक और झटका लग सकता है। बवाना से आप विधायक वेद प्रकाश के बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक राजेश ऋषि ने बागी तेवर अपनाया है।

जनकपुरी से आप विधायक राजेश ऋषि ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'चापलूसों' से आगाह किया। उन्होंने केजरीवाल को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'अगर कोई चापलूसों पर भरोसा करता है तो इसका मतलब है कि उसकी सत्ता का अंत निकट है।' बाद में विधायक ने ट्वीट डिलीट कर दिया।

हालांकि 'आप' ने दावा किया है कि पार्टी नेतृत्व और विधायक के बीच सब कुछ ठीक है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक ऋषि की नाराजगी नगर निगम चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर हो सकती है।

पिछले दिनों बवाना से विधायक वेद प्रकाश ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था और पार्टी छोड़ दी थी। वेद प्रकाश भी टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज थे।

और पढ़ें: एमसीडी चुनाव में योगी आदित्यानाथ समेत 8 सीएम, मोदी के 13 मंत्री बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार

पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का खराब प्रदर्शन रहा है। पार्टी पहली बार एमसीडी चुनाव में हाथ आजमा रही है। चुनाव से पहले विधायकों की नाराजगी पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

और पढ़ें: पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, कश्मीर मुद्दे पर हुर्रियत तीसरा पक्ष नहीं (Video)

और पढ़ें: संसद से वित्त विधेयक 2017 पारित, राज्यसभा के संशोधन खारिज