logo-image

ऑड-ईवन के फैसले को केजरीवाल सरकार ने वापस लिया

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन के फैसले को वापस ले लिया है। यानी अब दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू नहीं होगी।

Updated on: 11 Nov 2017, 03:40 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन के फैसले को वापस ले लिया है। यानी अब दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू नहीं होगी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, 'ऑड-ईवन के फैसले को फिलहाल वापस ले लिया गया है।'

केजरीवाल सरकार ने महिला सुरक्षा को ध्या में रखकर वापसी का फैसला लिया है। सोमवार को दिल्ली सरकार महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छूट न देने को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी।

इससे पहले एनजीटी ने वीआईपी, महिला और दोपहिया वाहन को ऑड-ईवन के दायरे में लाने को कहा था। उन्होंने कहा है कि सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को ही इस मामले में छूट दी जा सकती है।

इसके अलावा एनजीटी ने दिल्ली सरकार को लगातार पानी का छिड़काव करने का भी आदेश दिया है।

एनजीटी ने यह भी कहा कि भविष्य में पीएम 2.5 का स्तर 300 से ऊपर और पीएम10 का स्तर 500 से ऊपर होने की स्थिति में ऑड-ईवन योजना स्वचालित रूप से लागू हो जाएगी।

एनजीटी ने कहा है कि इस योजना के तहत केवल आपातकालीन वाहनों को ही छूट दी जाएगी।

ऑड-ईवन योजना को एनजीटी की मंजूरी, सिर्फ आपातकालीन वाहनों को मिली छूट