logo-image

वर्ल्ड योगा डे: दिल्ली के कनॉट प्लेस में बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। कनॉट प्लेस में इनर सर्किल, मिडिल सर्किल और रेडियल रोड पर 11 बजे तक वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा।

Updated on: 20 Jun 2017, 11:57 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। कनॉट प्लेस में इनर सर्किल, मिडिल सर्किल और रेडियल रोड पर 11 बजे तक वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा।

आयुष मंत्रालय के द्वारा यहां पर कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें सबसे मुख्य आयोजन योगा का होगा जो कि सुबह 6 बजे से शुरू होकर 7.40 तक चलेगा।

दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में होने वाला ट्रैफिक सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ही बंद होगा।

और पढ़ें: कौन हैं NDA उम्मीदवार राम नाथ कोविंद, 8 प्वाइंट्स में जानें

बाबा खड़ग सिंह मार्ग, शहीद भगत सिंह मार्ग, पंचकुईंया रोड, मिंटो रोड, बाराखम्भा रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, जनपथ और पार्लियामेंट स्ट्रीट आदि जगहें ट्रैफिक को लेकर प्रभावित होंगी।

इनके अलावा बाकी रोड पूरी तरह से खुले रहेंगे ताकि डायवर्ट हुआ ट्रैफिक यहां से निकल सकें।

और पढ़ें: बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को NDA ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार