logo-image

दिल्ली: फैक्ट्री में लगी भीषण आग में दो फायरकर्मी झुलसे, 35 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

बवाना के बाद दिल्ली के बाहरी इलाके मुंडका में गुरुवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा सका है।

Updated on: 25 Jan 2018, 05:13 PM

New Delhi:

बवाना के बाद दिल्ली के बाहरी इलाके मुंडका में गुरुवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा सका है।

बताया जा रहा है कि जिसमें आग लगी थी वह मेट्रिस का गोदाम है, आग बुझाने के दौरान दो फायरकर्मी झुलस गए हैं। इन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भीषण आग की खबर सुनकर मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन मौके पर पहुंचे हैं।

और पढ़ें: बवाना फैक्ट्री में लगी आग की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले, जिंदा जले थे 17 लोग

प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि आग से जो नुकसान हुआ उस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि इससे पहले 20 जनवरी को शहर के बवाना इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें 17 कर्मचारी फैक्ट्री में ही जिंदा जलकर मर गए थे। मरने वालों में 9 महिलाएं, 1 नाबालिग लड़की और 7 पुरुष शामिल थे।

और पढ़ें: बिना NOC के बवाना में चल रहा था गोदाम, आग लगने से 17 की मौत