logo-image

दिल्ली हाई कोर्ट ने डीयू को छात्रसंघ चुनाव के नतीजों का ऐलान करने की दी इजाज़त

दिल्ली हाई कोर्ट ने आज डीयू को छात्रसंघ चुनाव के नतीजों के ऐलान करने की इजाज़त दे दी है।

Updated on: 12 Sep 2017, 02:00 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली हाई कोर्ट ने आज डीयू को छात्रसंघ चुनाव के नतीजों के ऐलान करने की इजाज़त दे दी है। हालांकि, ये साफ किया कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे रॉकी तुसीर की याचिका पर आए फैसले के बाद ही इसे लागू माना जायेगा।

आपको बता दें कि रॉकी के निर्वाचन को दिल्ली विश्वविद्यालय ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते रद्द कर दिया था। इसके खिलाफ रॉकी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी।

हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुये मामले में अंतरिम राहत दी और रॉकी को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी थी। लेकिन डीयू को अध्यक्ष पद के रिजल्ट घोषित करने की इजाजत नहीं दी गई थी।

यह भी पढ़ें: डूसू चुनाव 2017: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के लिए मतदान शुरू

डीयू ने आज हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर कहा कि सभी पदों के लिए एक साथ EVM से मतदान और गणना होती है, लिहाज़ा सिर्फ एक पद (अध्यक्ष) पद के लिए रिजल्ट घोषित ना करना व्यवहारिक तौर पर सभव नही होगा।

इस पर हाईकोर्ट ने अध्यक्ष पद के लिए रिजल्ट घोषित करने की इजाजत दे दी। 28 सितंबर को रॉकी की अर्जी पर सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें: खुले दरवाजे के साथ येलो लाइन पर दौड़ी दिल्ली मेट्रो, करवाई गई खाली