logo-image

दिल्ली-NCR में सुबह से ही छाया घनघोर अंधेरा, तेज बारिश के साथ ठंड ने फिर दी दस्तक

दिल्ली में गुरुवार को सुबह से ही घनघोर अंधेरा छाया रहा और जमकर बारिश भी हुई. भारत मौसम विभाग (IMD) ने इससे पहले ही गुरुवार को दिल्ली में ओलावृष्टि के साथ आंधी की संभावना जताई थी.

Updated on: 14 Feb 2019, 09:08 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूर उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम में हुए अचानक हुए बदलाव की वजह से ठंड ने दोबारा दस्तक दे दी है. दिल्ली में गुरुवार को सुबह से ही घनघोर अंधेरा छाया रहा और जमकर बारिश भी हुई. भारत मौसम विभाग (IMD) ने इससे पहले ही गुरुवार को दिल्ली में ओलावृष्टि के साथ आंधी की संभावना जताई थी.

वहीं इस मौसम की वजह से कई ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं. जिससे यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं रही है.

बता दें कि 7 फरवरी को दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे थे. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक मौसम का ऐसा ही मिजाज देखने को मिल सकता है.