logo-image

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, अब यहां से भी बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के छात्रों को अब अपने कॉलेज से 'लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस' मिल सकेगा क्योंकि सरकार ने कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और निदेशकों को लाइसेंस जारी करने का अधिकार दे दिया है।

Updated on: 04 Aug 2018, 02:43 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के छात्रों को अब अपने कॉलेज से 'लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस' मिल सकेगा क्योंकि सरकार ने कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और निदेशकों को लाइसेंस जारी करने का अधिकार दे दिया है।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा,'युवा हैं और दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं? आप जल्द ही अपने कॉलेज से लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते हैं।' लर्नर लाइसेंस की वैधता छह महीने के लिए होगी। इस पहल से दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई के लगभग दो लाख छात्रों को लाभ मिलेगा।

बता दें कि देश में परिवहन विभाग से हमेशा से भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत आती रही है। आम आदमी अकसर सड़कों पर परिवहन विभाग के अलावा पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा सड़क किनारे सौदा करते देखे जा सकते हैं। ऐसे में परिवहन सूत्रों के अनुसार यह फैसला ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में फैले भ्रष्टाचार रोकने की कोशिश की ओर दिल्ली सरकार का एक कदम है. इसके साथ ही लोगों को आरटीओ (RTO) अथॉरिटी के कार्यालय में चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिल जाएगा।

और पढ़ें: एसी बसों में स्टूडेंट बस पास को डीटीसी बोर्ड की मिली मंजूरी

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुराड़ी अथॉरिटी गए थे. वहां पर उन्हें भ्रष्टाचार से संबंधित ढेर सारी शिकायतें सुनने को मिली थीं. इसके बाद उन्होंने विभाग से ऐसी योजनाओं पर काम करने को कहा था जिससे लोगों को अथॉरिटी कम से कम जाना पड़े.