logo-image

स्पेशल पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से कथित ISIS एजेंट को किया गिरफ़्तार, CIA ने दी थी जानकारी

ये गिरफ़्तारी दिल्ली एयरपोर्ट से हुई है और इसका नाम शाहजहान कांडी है जो केरल के कन्नूर का रहने वाला है।

Updated on: 12 Jul 2017, 08:46 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली स्पेशल पुलिस ने सोमवार सुबह कथित ISIS के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ़्तारी दिल्ली एयरपोर्ट से हुई है और इसका नाम शाहजहान कांडी है जो केरल के कन्नूर का रहने वाला है।

दरअसल अमेरिका की केंद्रीय एजेंसी सीआईए ने इस बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी दी थी। जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने कांडी की गिरफ्तारी की है।

बताया जा रहा है कि शाहजहान कांडी काफी वक़्त से सीरिया और टर्की में रह रहा था। लेकिन हाल ही में नक़ली पासपोर्ट के साथ पकड़े जाने पर टर्की ने कांडी को भारत भेज दिया था।

शाहजहान कांडी ने चेन्नई के एक एजेंट से नक़ली पासपोर्ट बनवाया था। फिलहाल पुलिस सीआईए द्वारा दी जा रही जानकारी के आधार पर कांडी के ISIS एजेंट होने की जांच कर रही है।

जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में 3 आंतकवादियों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी