logo-image

दिल्ली: गाजीपुर के लैंडफिल साइट में कचरे के ढेर में लगी भीषण आग

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े में भीषण आग लग गई है। इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंच चुकी हैं।

Updated on: 14 Oct 2017, 09:26 PM

New Delhi:

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े में भीषण आग लग गई है। इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंच चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग देखते ही देखते फैलने लगी। इसके बाद तुरंत दमकल को इस बात की सूचना दी गई। फिलहाल मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है।

आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। फिलहाल आग किन कारणों से लगी है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

और पढ़ें: मोकामा में बोले पीएम मोदी, 'बिहार को इस दिवाली में 3750 करोड़ की सौगात मिल रही है'

बता दें कि इसी गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पिछले महीने कूड़े का पहाड़ टूट गया था जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं इस महीने के शुरुआत में भी यहां पर आग लग चुकी है।

जानकारों की मानें तो इससे उठने वाला धुंआ जहरीला हो सकता है और आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

और पढ़ें: राहुल गांधी के तंज पर स्मृति ने कहा - 'खुदगर्ज', ट्वीट कर ऐसे दिया जवाब