logo-image

दिल्ली: केजरीवाल सरकार का दशहरा पर तोहफा, 15,000 गेस्ट टीचर होंगे स्थायी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विधेयक चार अक्टूबर को होने वाले विशेष सत्र के दौरान पारित किया जाएगा।

Updated on: 27 Sep 2017, 03:15 PM

नई दिल्ली:

दशहरा से ठीक पहले दिल्ली सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए 15,000 गेस्ट टीचर्स को स्थायी करने की अनुमति देने से संबंधित एक विधेयक को मंजूरी दे दी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विधेयक चार अक्टूबर को होने वाले विशेष सत्र के दौरान पारित किया जाएगा।

सिसोदिया के अनुसार, इससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कुल 17,000 गेस्ट टीचर में से 15,000 को लाभ मिलेगा। हालांकि, मानदंडों को पूरा न करने वाले 2,000 गेस्ट टीचर के तौर पर ही काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: डिप्रेशन से जूझ रहे IIT ग्रेजुएट ने 23वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले हजारों गेस्ट टीचर्स ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ की बढ़ी मुश्किल, टीम में दोस्तों को ज्यादा मौका देना का लगा आरोप