logo-image

दिल्ली में धुंधभरी सुबह, वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह धुंधभरी रही. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' रही.

Updated on: 05 Jan 2019, 04:27 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह धुंधभरी रही. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' रही.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने कहा, 'सुबह धुंध छाई रही. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ आसमान में तेज हवाएं चलेंगी, जिससे हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है.'

अधिकारी ने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में 7 जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.'

ये भी पढ़ें: सबरीमाला विवाद: केरल में तनाव की स्थिति बरकरार, अब तक 3,178 लोग गिरफ्तार, 1,286 मामले दर्ज

यहां शनिवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने 9-10 जनवरी तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है.

सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 368 दर्ज किए जाने के साथ समग्र वायु गुणवत्ता 'बेहद गंभीर' श्रेणी में पाई गई.

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, 'आज रात (शनिवार) तक हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार होने की संभावना है, लेकिन अगले तीन दिनों तक यह 'बेहद गंभीर' श्रेणी में बनी रहेगी.'

ये भी पढ़ें: लखनऊ: अवैध खनन मामले में IAS बी. चंद्रकला के घर CBI का छापा, यूपी में 12 जगहों पर भी छापेमारी

उन्होंने कहा, 'अगर बारिश ठीक-ठाक होती है तो वायु गुणवत्ता में तीव्रता से सुधार की उम्मीद की जा सकती है, जिसकी संभावना कम ही है. हल्की हवाओं के साथ हल्की बारिश इस स्थिति को बढ़ाती ही है.'

सफर के अनुसार, तेज हवाओं के साथ कोहरे की तीव्रता में गिरावट आने की संभावना है.