logo-image

दिल्ली के सदर बाजार में सिलिंडर फटने से 2 की मौत, 6 घायल

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में रविवार सुबह आग लगने की वजह से एक 75 वर्षीय महिला और उनकी पोती की मौत हो गई। इस घटना में परिवार के 6 अन्य सदस्य घायल हो गए हैं।

Updated on: 05 Nov 2017, 09:20 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में रविवार सुबह आग लगने की वजह से एक 75 वर्षीय महिला और उनकी पोती की मौत हो गई। इस घटना में परिवार के 6 अन्य सदस्य घायल हो गए हैं। सभी को को आरएमएल और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया और 1 घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया।

दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 8 बजकर 55 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली। आठ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया जिन्होंने एक घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें: दिल्लीः राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, फरहान अख्तर ने दिखाई हरी झंडी

गौरतलब है की अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है पर पुलिस द्वारा की गई शुरूआती जांच में एलपीजी सिलिंडर में आग लगने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में पता लगा है कि यह आग एक एलपीजी सिलेंडर से लगी थी।

घायलों को आरएमएल और एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया जहां महिला और उनकी पोती को मृत घोषित कर दिया जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को इलाज मुहैया कराया गया।

यह भी पढ़ें: कपिल मिश्रा ने कुमार विश्वास को लिखा ख़त, कहा- 'आप' में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उठाएं आवाज़