logo-image

MCD चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने शनिवार देर शाम दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 140 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी दूसरी सूची रविवार को जारी करेगी।

Updated on: 13 Apr 2017, 12:50 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने शनिवार देर शाम दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 140 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवारो की अपनी दूसरी सूची रविवार को जारी करेगी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी, स्वराज इंडिया, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने पहले ही कई वार्डों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग 23 अप्रैल को होगी जबकि वोटों की गिनती 25 अप्रैल को होनी है।

दिल्ली में दिल्ली की उत्तर, दक्षिण और पूर्व तीनों एमसीडी पर अभी बीजेपी का कब्जा है। एमसीडी चुनाव के तहत 272 सीटों पर चुनाव होने है। नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली में कुल मतदाताओं का कुल संख्या 1 करोड़ के करीब है।

यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव 2017: अरविंद केजरीवाल ने लगाये मोदी-मोदी के नारे!