logo-image

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने आप MLA अमानतुल्लाह को बताया आंतकी, दिल्ली विधानसभा में हंगामा

बीजेपी विधायक ओ पी शर्मा ने सोमवार को कार्यवाही के दौरान आप नेता अमानतुल्लाह ख़ान को आंतकी बता दिया।

Updated on: 07 Aug 2018, 11:18 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) में सोमवार (6 अगस्त) को बीजेपी विधायक ओ पी शर्मा का एक विवादास्पद बयान सामने आया है जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया है। बीजेपी विधायक ओ पी शर्मा ने सोमवार को कार्यवाही के दौरान आप नेता अमानतुल्लाह ख़ान को आंतकी बता दिया। विधानसभा में हुई तीखी ज़ुबानी जंग का एक वीडियो भी रिलीज हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को ग़ुस्सा करते साफ देखा जा सकता है।

वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी विधायक गुस्से आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर गुस्सा करते हुए कह रहे हैं, 'अरे कुकर्म करेगा तो जेल जाएगा, आतंकवादियों की तरह क्यों बात कर रहा है? अरे क्यों आतंकवादियों की तरह बात कर रहा है? आदमियों की तरह बात कर… आदमियों की तरह बात कर, आतंकवादियों की तरह मत कर। आदमियों की तरह कर ले ना? ज्यादा नखरे मत कर फालतू… ज्यादा फन्ने खां मत बन… आराम से बैठ, आदमी की तरह बैठ… नीचे बैठ जा… अरे बहुत देखे तेरे जैसे, क्या है ये, कैसी बात कर रहा है।'

वीडियो में अमानतुल्लाह खान भी अपनी जगह पर खड़े होकर कुछ बोलते दिखाई दे रहे हैं, हालांकि उनकी आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दे रही है।

और पढ़ें- दिल्ली में कूड़े के ढेर लगने पर उपराज्यपाल को लगी फटकार

हालांकि सभा की कार्यवाही से आतंकवादी शब्द हटा दिया है।