logo-image

मेट्रो और बसों में मुफ्त सफर पर मनोज तिवारी बोले 70 वादे 74 झूठ

एक तो पूरी दिल्ली को सीसीटीवी कैमरा की निगाह में लाया जाएगा.

Updated on: 03 Jun 2019, 02:24 PM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव को नजर में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो बड़े फैसलों का ऐलान किया है. एक तो पूरी दिल्ली को सीसीटीवी कैमरा की निगाह में लाया जाएगा. दूसरे डीटीसी बसों और मेट्रो में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. इस फैसले के बाद दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. मनोज तिवारी ने कहा, महिलाओं को फ्री यात्रा यह तो बड़ी अच्छी बात है.. दिल्ली में सवा करोड़ महिलाएं हैं. उसके लिए कम से कम 20 हजार बसों की जरूरत होगी लेकिन दिल्ली में केवल 3800 बसे हैं.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर

मार्शल लगाने की बात की थी, उसकी ये लोग बात ही नहीं कर रहे हैं. पैनिक बटन बोला गया कहां है वो? मनोज तिवारी ने कहा कि अभी बहुत सी घोषणाएं होंगी. अगले 4 महीनों में लोकसभा चुनाव से पहले 7 सीट जीतने का दावा करते थे फिर हारे तो बोले ये तो हमारा चुनाव था ही नहीं. हमने मोहल्ला क्लिनिक से लेकर स्कूल.. बाकी सभी योजनाओं का पता किया, एक नया स्कूल नहीं बना, वाईफाई का कुछ पता नहीं.. इसके बाद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा 70 वादे 74 झूठ.