logo-image

स्मॉग बना आफत, दिल्ली, नोएडा समेत पंजाब के स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने की घोषणा की।

Updated on: 08 Nov 2017, 11:55 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने की घोषणा की।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब हो गया है। इस स्थिति में, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता।'

वहीं दिल्ली के साथ-साथ पंजाब सरकार ने भी निर्देश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की 11 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है। नोएडा में भी स्कूलें बंद रहने का प्रशासन ने आदेश जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने भी जिले में 9 और 10 तारीख को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

और पढ़ें: दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर निलंबित, सभी आरोपी 21 नवंबर तक NIA हिरासत में

यह निर्देश ऐसे समय दिया गया है, जब हवा की गुणवत्ता का स्तर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में 'खतरनाक' स्तर तक पहुंच गया है। क्षेत्र में 475 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर में पीएम 2.5 पार्टिकल का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 400 और 500 के बीच पीएम2.5 का खतरनाक स्तर 'स्वस्थ्य लोगों को नुकसान पहुंचाता है और रोगियों पर इसका काफी दुष्प्रभाव पड़ता है।'

और पढ़ें: राहुल का PM पर बड़ा हमला, बोले- तानाशाह मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया