logo-image

दिल्ली : वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार, देखें आज का AQI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी हवा जहरीली रही. यहां की हवा में हल्का सा सुधार देखने को मिला और यह 'आपातकाल' से 'गंभीर' श्रेणी में आई.

Updated on: 06 Nov 2018, 02:56 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी हवा जहरीली रही. यहां की हवा में हल्का सा सुधार देखने को मिला और यह 'आपातकाल' से 'गंभीर' श्रेणी में आई. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 403 रहा. यह सोमवार को इसी समय 415 था, जो शाम तक 435 हो गया था. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह के समय हल्की धुंध रही, जिसमें प्रदूषक भी थे. मंगलवार को नमी में थोड़ी सी गिरावट आई. 

प्रदूषण पर नजर रखने वाली एजेंसियों ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से पराली जलने से प्रदूषकों में हल्की गिरावट आई है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूवार्नुमान और शोध (सफर) के मुताबिक, यह स्थिति दिवाली तर रहेगी.

और पढ़ें: सिग्नेचर ब्रीज : मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद और अमानतुल्ला ख़ान के ख़िलाफ़ दर्ज कराई FIR

उनका कहना है कि पटाखों के प्रदूषण में अगर कमी होती है, तो इसमें सुधार होने की संभावना है.