logo-image

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती और पत्नी के बीच सुलझा विवाद, अब रहेंगे साथ

भारती ने उनके खिलाफ लगाई गई सभी धाराओं को खत्म करने की मांग की है।

Updated on: 10 Aug 2018, 12:38 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती और पत्नी लिपिका मित्रा के बीच चल रहा निजी विवाद आपसी बातचीत के बाद सुलझ गया है। गुरूवार को सोमनाथ भारती के वकील ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान भारती के खिलाफ चल रहे आपराधिक केस को खत्म करने की मांग करते हुए बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है।

हाईकोर्ट में जस्जिस आरके गॉबा की अदालत में भारती के वकील ने उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले को खत्म करने का आग्रह किया। इसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि कुछ समय इंतजार कीजिए जब तक याची की पत्नी और उनके बीच सब सामान्य नहीं हो जाता और वह अपने बच्चों के साथ आराम से अपने घर में रहने नहीं लगते।

और पढ़ें- ट्रिपल तलाक पर सोनिया गांधी का बड़ा बयान, कहा-इस मामले पर कांग्रेस का रुख साफ

कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारिख 7 मार्च 2019 दी है। कोर्ट के सामने वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन ने कहा कि उनके मुव्वकिल भारती और पत्नी लिपिका ने मध्यस्थता में हिस्सा लिया था। जिसके बाद दोनों में सुलह हो गई और वह दोनों शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ रहना चाहते हैं। 

इस पूरे मामले पर कोर्ट ने लिपिका मित्रा और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने हत्या की कोशिश, जबरन गर्भपात, मारपीट व अन्य धाराओं में दर्ज एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोर्ट में भारती के खिलाफ आपराधिक केस चल रहा था। भारती ने उनके खिलाफ लगाई गई सभी धाराओं को खत्म करने की मांग की है।