logo-image

बंगाल के पुरुलिया में एक और बीजेपी कार्यकर्ता का शव पोल से लटका मिला, BJP ने टीएमसी पर लगाया आरोप

बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर के डाभा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल कुमार (32) का शव खम्भे से लटके होने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है।

Updated on: 02 Jun 2018, 01:49 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में एक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता का शव खम्भे से लटका मिला है।

बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर के डाभा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल कुमार (32) का शव खम्भे से लटके होने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है।

बीजेपी इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ बता रही है।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को पुरुलिया में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर लिखा है, 'हमें राज्य सरकार, पुलिस और सीआईडी में भरोसा नहीं है। हम चाहते हैं कि इस घटना में एनएचआरसी पूर्ण रूप से जांच करे।'

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इस घटना पर ट्वीट किया, 'हम इस निंदनीय हत्या का कड़ा विरोध करते हैं। मामले की हर तरह से तहकीकात होनी चाहिए। इस गंभीर अपराध को अंजाम देने वालों को अवश्य सजा दी जानी चाहिए। इसमें झारखंड सीमा का क्या रोल है? बजरंग दल, माओवादी या बीजेपी की इसमें क्या भूमिका है। उचित जांच के जरिये सच को सामने लाया जाय।'

बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित हत्या की जांच क्राइम इंवेस्टीगेशन डिमार्टमेंट (सीआईडी) को सौंपा गया है।

इसी हफ्ते पुरुलिया जिले में ही एक और बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो (18) की हत्या की गई थी और उसे पेड़ से लटका दिया गया था।

त्रिलोचन की हत्या के बाद उसकी पीठ में एक पोस्टर लगा दिया गया था जिस पर लिखा था, 'बीजेपी के लिए काम करने का यही हश्र होगा।'

कार्यकर्ता की हत्या पर राज्य के बंगाल बीजेपी ने घटना की निंदा करते हुए था, 'पुरुलिया में टीएमसी के गुंडों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता होने के कारण 18 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई।

इसी ट्वीट में आगे लिखा गया था, 'टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल को श्मशान में बदल दिया गया है। पंचायत चुनाव की हिंसा के बाद और पहले अब तक कुल 18 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है।'

बता दें कि एनएचआरसी ने 18 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भेजकर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है।

और पढ़ें: पश्चिम बंगाल: BJP दलित कार्यकर्ता की हत्या, पीठ पर लिखा- यही होगा हश्र