logo-image

लखनऊ एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारियों ने बरामद किए 1 करोड़ से अधिक का सोना

लखनऊ एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारी ने दुबई से आ रहे 2 यात्रियों के पास से एक करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया है.

Updated on: 02 Feb 2019, 11:13 PM

नई दिल्ली:

लखनऊ एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारी ने दुबई से आ रहे 2 यात्रियों के पास से एक करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया है. विमान शुक्रवार दोपहर में दुबई से लखनऊ पहुंचा तो जांच में दोनों के पास से सोने की दो-दो रॉड कस्टम ने बरामद की. रॉड का वजन 3 किलो 728 ग्राम की है,  अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 1 करोड़ 28 लाख रुपए है. ये दोनों यात्री देवरिया और गाजीपुर के बताए जा रहे है.

बता दें कि इससे पहले मस्कट से लखनऊ आ रहे यात्री के पास से सीमा शुल्क विभाग की टीम ने 19 लाख रुपये का सोना पकड़ा था. सोना 564 ग्राम था और शातिर तस्कर इसे अटैची की बिडिंग में छिपाकर ला रहा था.

वहीं 19 जनवरी को कस्टम अधिकारियों ने मस्कट से लखनऊ आ रहे यात्री के पास से 15 लाख रुपये के सोने के बिस्किट बरामद किए थे, जिसे वह टॉर्च की बैटरी में छिपाकर ला रहा था.