logo-image

उत्तरप्रदेश: किलर गेम 'ब्लू व्हेल' के प्रति बच्चों को जागरूक करेगी यूपी पुलिस

जानलेवा ऑनलाइन किलर गेम ब्लू व्हेल ने उत्तरप्रदेश में भी दस्तक दे दी है जिसको देखते हुये अब यूपी पुलिस बच्चो को जागरूक करने के लिए स्कूलों में उनके बीच पहुच रही है।

Updated on: 08 Sep 2017, 12:17 PM

नई दिल्ली:

जानलेवा ऑनलाइन किलर गेम ब्लू व्हेल ने उत्तरप्रदेश में भी दस्तक दे दी है जिसको देखते हुये अब यूपी पुलिस बच्चो को जागरूक करने के लिए स्कूलों में उनके बीच पहुच रही है।

मिर्ज़ापुर शहर में स्थित एक स्कूल में ब्लू ह्वेल गेम से बचाव के बारे में बताने के लिए पुलिस बच्चों के बीच पहुंची।

इस मौके पर खुद पुलिस अधीक्षक विद्यालय पहुंचे और क्लास रूम में मौजूद बच्चो को ब्लू ह्वेल गेम से बचने के तरीकों के बारे में बताया। साथ ही बच्चो को इस गेम से सावधान रहने की हिदायत भी दी।

यह भी पढ़ें: किलर गेम 'ब्लू व्हेल' ने लखनऊ में दी दस्तक, छात्र ने लगाई फांसी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह की क्लास लगा कर ब्लू ह्वेल गेम से बच्चो को सावधान रहने के बारे में बताया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारी ने इस गेम के शिकार बच्चों की मदद के लिए 100 नंबर पर सूचना देने की अपील भी की।

गौरतलब है कि गुरुवार की रात को इस किलर गेम के चक्कर में लखनऊ के इंदिरा नगर कॉलोनी के A-ब्लॉक में एक बच्चे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: रायन स्कूल के ट्वायलेट में कक्षा 2 के छात्र का शव मिला