logo-image

मुजफ्फरनगर में दलित लड़की की हत्या मामले में 2 पुलिसवाले सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दलित लड़की और उसके पांच साल के भतीजे की हत्या के मामले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही के लिए दो पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया है।

Updated on: 27 Dec 2017, 11:36 AM

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दलित लड़की और उसके पांच साल के भतीजे की हत्या के मामले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही के लिए दो पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने कहा कि तेजबीर सिंह और जितेन्द्र कुमार को लुहारी कुर्द गांव में एक लड़की प्राची (22) और उसके भतीजे संदीप की हत्या मामले में ड्यूटी पर लापवाही के लिए सस्पेंड किया गया है।

उन दोनों का शव 20 दिसंबर को गांव में गन्ने के खेत में पाया गया था, स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया था।

इसके एक दिन पहले ही दोनों के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने इस मामले में लड़की के साथ हुए रेप की भी पुष्टि की है।

25 दिसंबर को पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया था और उनके पास से तेज हथियार भी बरामद हुए थे, जो लड़की और लड़के की हत्या में उपयोग किया गया था।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश : कन्नौज में छात्रा की मौत, अपहरण के बाद गैंगरेप की आशंका