logo-image

UP: नशे में धुत सिपाही ने दिखाया वर्दी का रौब, पैसे मांगने पर दुकानदार पर फेंका खौलता तेल

पहले तो पुलिस वाले ने दबंगई दिखाई, लेकिन जब दुकानदार नहीं माना तो उस पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया।

Updated on: 27 Feb 2018, 07:50 AM

नई दिल्ली:

वाराणसी के सारनाथ इलाके में एक दुकानदार को सिपाही से अंडे खिलाने के बाद पैसा मांगना भारी पड़ गया। पहले तो पुलिस वाले ने दबंगई दिखाई, लेकिन जब दुकानदार नहीं माना तो उस पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया।

इस घटना में अंडा कारोबारी बुरी तरह झुलस गया। उसे कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सारंग तालाब का रहने वाला राजेश पटेल उर्फ लोडू चौराहे पर अंडे की दुकान लगाता है। रविवार शाम को नशे में धुत दो सिपाही उसकी दुकान पर आए और अंडा खाया। जब राजेश ने उनसे पैसा मांगा तो दोनों ने पुलिसकर्मी होने का धौंस दी।

और पढ़ें: गोविंदपुरी इलाके में मिला पति-पत्नी का शव, बच्चा न होने से थे परेशान

इसके बाद भी जब राजेश ने रुपया मांगा तो एक सिपाही ने राजेश पर गर्म तेल फेंक दिया और दूसरे ने उसका हाथ गर्म तवे पर रख दिया। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों मौके से फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे सीओ कैंट प्रशांत वर्मा ने कहा कि पास की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसकी फुटेज निकालकर जांच की जाएगी और दोषी सिपाहियों की पहचान करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें: बेटे ने पिता की गर्दन काटी, फिर फेवीक्विक से की जोड़ने की कोशिश