logo-image

गाजियाबाद में टीवी पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली, पुरानी दुश्मनी की आशंका

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को एक टीवी पत्रकार को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Updated on: 08 Apr 2018, 10:47 PM

गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को एक टीवी पत्रकार को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार अनुज चौधरी को उनके घर में ही गोली मारी गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में पुरानी दुश्मनी की आशंका लग रही है।

अनुज चौधरी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पार्षद के पति भी हैं।

गाजियाबाद के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) वैभव कृष्णा ने कहा कि दो बाइक सवार हेलमेट पहने बदमाशों ने पत्रकार के घर में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी।

कृष्णा ने कहा, 'उन पर फायरिंग पुरानी शत्रुता के कारण की गई है।'

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अनुज की पत्नी निशा बीएसपी की टिकट पर पार्षद चुनी गई थी। उन्हें घायल अवस्था में नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा, 'परिवार के सदस्यों ने बदमाशों की पहचान कर ली है हालांकि अब तक शिकायत दर्ज होना बांकी है।'

और पढ़ें: तेलंगाना: बच्ची से बलात्कार के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला