logo-image

तेलंगाना: स्कूल में प्रिंसिपल की कार से एक बच्ची की कुचलकर मौत, दो घायल

तेलंगाना के जडचेरला में स्कूल के प्रिंसिपल की कार के नीचे आ जाने के कारण एक बच्ची की मौत और दो अन्य छात्रों के घायल होने का मामला सामने आया है।

Updated on: 02 Feb 2018, 11:30 AM

नई दिल्ली:

तेलंगाना के जडचेरला में स्कूल के प्रिंसिपल की कार के नीचे आ जाने के कारण एक बच्ची की मौत और दो अन्य छात्रों के घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृतक बच्ची की पहचान रामयाश्री के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब बच्चे सुबह की प्रार्थना के बाद क्लास की ओर जा रहे थे और प्रिंसिपल कार को घुमा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि कार को घुमाते समय प्रिंसिपल ने कार का संतुलन खो दिया था जिस कारण यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। 

इस संबंध में धारा 304-A भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शरीर को बच्चे के परिवार को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मणिपुर: घुसपैठ करने की कोशिश में तीन रोहिंग्या महिलाएं गिरफ्तार