logo-image

यूपी के गोरखपुर में सपा नेता के बेटे की हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंका शव

सपा नेता लाल बहादुर यादव के बेटे अजय यादव की हत्या,आपसी रंजिश के चलते हत्या का शक

Updated on: 06 Jul 2017, 07:37 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर में सपा नेता के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है| गोरखपुर के उज्जीखोर रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार सुबह सपा (समाजवादी पार्टी) के नेता के बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। हत्या के बाद शव को यहां डाला गया।

सहजनवा निवासी सपा नेता लाल बहादुर यादव के बेटे अजय यादव की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी और उनका शव उज्जीखोर रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतक अजय यादव की उम्र 23 साल बताई जा रही है|

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव के पास छाता एवं चप्पल मिले।

और पढ़े: आगरा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

बताया जा रहा है कि अजय के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अजय को गोली मारी गई है लेकिन पुलिस का कहना है कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा कि बदमाशों ने उसे गोली मारी है या नहीं।

परिजनों का दावा है कि अजय की हत्या आपसी रंजिश में की गई है। उधर, सपा नेता के बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही सपाइयों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को कटघरे में करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

और पढ़े: UP: छोटी बेटी को बेचना चाहता था पिता, बड़ी ने रोका तो चेहरे पर फेंका एसिड