logo-image

दिल्ली: बंदूक की नोक पर एटीएम की कैश वैन लूटी, 19 लाख रुपये उड़ाए

युवकों ने पहले कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर घायल किया फिर 19 लाख रुपए लूट कर ले गए। बंदूक की नोक पर की गई इस लूट के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Updated on: 20 May 2017, 02:11 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो युवकों ने एक एटीएम में कैश डालने वाली वैन को लूट लिया।

युवकों ने पहले कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर घायल किया फिर 19 लाख रुपए लूट कर ले गए। बंदूक की नोक पर की गई इस लूट के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

जानकारी के मुताबिक ब्रजेश और एक अन्य कर्मचारी कैश वैन में कैश लेकर करोल बाग से कई एटीएम में पैसे डालने के बाद रोहिणी सेक्टर 24 पहुंचे थे।

और पढ़ें: 5 सालों से पुरोहित कर रहा था ज्यादती, महिला ने चाकू से प्राइवेट पार्ट काटा

यहां पर जैसे ही दोपहर 2 बजे ये लोग वहां पहुंचे मौके पर दो बाइक सवार युवक हाथ में बंदूक लेकर पहुंच गए। उन्होंने पहले कर्मचारियों पर लाल मिर्च पाउडर फेंका और उन्हें लूटने की कोशिश की।

जब ब्रजेश ने उन्हें रोका तो बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि गार्ड ने भी उनपर गोलियां दागी लेकिन, वे बचकर भाग निकले।

और पढ़ें: सर्राफा लूट-हत्याकांड में मुख्य आरोपी रंगा समेत 5 गिरफ्तार