logo-image

चारा घोटाला: CBI कोर्ट 23 दिसंबर को सुनाएगी लालू और जगन्नाथ पर फैसला

चारा घोटाला मामले में रांची की एक विशेष अदालत 23 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। इस मामले में बिहार के दो मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्रा का भाग्य दांव पर लगा हुआ है।

Updated on: 14 Dec 2017, 10:49 PM

New Delhi:

चारा घोटाला मामले में रांची की एक विशेष अदालत 23 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। इस मामले में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्रा का भाग्य दांव पर लगा हुआ है।

अदालत इस मामले में देवघर जिला राजकोष से फर्जी रूप से 84.5 लाख रुपये निकालने के लिए आरसी 64ए/96 के तहत फैसला सुनाएगी।

इस मामले में 34 आरोपियों में से 11 की मौत हो चुकी है और वहीं एक सीबीआई अनुमोदक बन गया।

और पढ़ें: मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि, पीयूष सहदेव 'बेहद' मुश्किल में

सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह ने इस मामले की सुनवाई 23 दिसंबर को करने व उक्त तिथि को सभी अभियुक्तों को अदालत में उपस्थित रहने के आदेश दिए।

लालू प्रसाद व मिश्रा पहले से ही चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं और दोनों जमानत पर बाहर हैं।

और पढ़ें: गैंगरेप कर नाबालिग को लगाई थी आग, इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ा